देश में कोई प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कर रहा है तो वह है राहुल गांधी। ऐसा कहां है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने। सीएम आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने यह तय कर रखा है कि वह सिर्फ राजस्थान की ही राजनीति करेंगे, उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करने का संकल्प ले रखा है, इसके अलावा जब मीडिया ने उनसे यह पूछा की क्या आप प्रधानमंत्री पद का चेहरा है तो उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि उनके लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का चेहरा है हालांकि इसका फैसला आला कमान ही करेगा अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए में अपने काम और शासन को लेकर जनता के बीच जाऊंगा मैंने यह तय कर रखा है कि मैं सिर्फ राजस्थान की ही राजनीति करूंगा। मैं अपने राजस्थान की सेवा करने का संकल्प ले रखा है और अंतिम सांस तक अपने राजस्थान की सेवा करूंगा। मैं दिल्ली की राजनीति में नहीं जाऊंगा। अशोक गहलोत का कहना है कि मैं मेरे कामों के आधार पर शासन के आधार पर सिर्फ और सिर्फ उनके आधार पर चुनाव प्रचार में जाऊंगा और कोई भावना नहीं रहेगी मेरी। सीएम ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पद के लिए हमारी पार्टी का चेहरा राहुल गांधी है फिर यह बातें कहां से आती है कि कोई और आएगा। सीएम अशोक गहलोत का यह भी कहना है कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की तरफ से किसी को भी प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाए जाने की बात इसलिए हो सकती है क्योंकि जो नया गठबंधन इंडिया बना है उसमें भी लोगों से चर्चा करनी होगी लेकिन देशवासी जानते हैं, कांग्रेस वाले जानते हैं, देश में प्रधानमंत्री मोदी से अगर कोई मुकाबला कर रहा है तो वह सिर्फ राहुल गांधी ही हैं।