टीएमसी चीफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने 12 दिन के दुबई और स्पेन दौरे पर है। दुबई एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी की मुलाकात श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे से हुई।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे को नवंबर में स्टेट बिजनेस समिट के लिए आमंत्रित किया गया है। ममता बनर्जी ने दोनों की मुलाकात का वीडियो शेयर किया और मुलाकत की बातों को एक्स यानी की ट्वीटर पर पोस्अ भी किया।
मुलाकात के दौरान जब श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी से पूछा क्या आप इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करेंगी तो इस पर ममता बनर्जी ने मुस्कुरा कर जवाब दिया अगर लोगों का समर्थन मिला तो हम कल जरूर सत्ता में आएंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कि दुबई
एयरपोर्ट के लॉउंज में श्रीलंकाई राष्ट्रपति विक्रम सिंघे से बातचीत हुई, ममता बनर्जी ने बताया कि मैं उनके अभिवादन से अभीभूत हो गई, उन्हें कोलकाता में होने जा रहे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 के लिए आमंत्रित भी किया है।
ममता बनर्जी बोली कि उन्हें श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने भी अपने देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है, यह एक सुखद बातचीत थी।
आपको बता दें की ममता बनर्जी दुबई के और स्पेन के दौरे पर है। पश्चिम बंगाल में इस साल 21 और 22 नवंबर 2023 को बिजनेस समिट होने जा रहा है। ममता बनर्जी दुबई और स्पेन यात्रा के दौरान राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए बिजनेस समिट में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें ममता बनर्जी दिल्ली में होने वाली विपक्षी गठबंधन वाले समूह इंडिया की बैठक में हिस्सा नहीं ले रहीं है तो वहीं उनकी पार्टी की तरफ से इस बैठक में अभिषेक बनर्जी को आना था लेकिन उन्होंने पहले ही ना आने के लिए आपत्ति जता दी थी क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है।