आज भारत और नेपाल के बीच पांचवा एशिया कप मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टाइमिंग के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे टॉस किया जाएगा। 3 बजे से मैच शुरू होगा।
एशिया कप में पहली बार भारत और नेपाल की टीम आमने-सामने हो रही है। इससे पहले किसी भी क्रिकेट में दोनों टीमों का आमना-सामना नहीं हुआ है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था। जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इससे पहले पाकिस्तान और नेपाल का मैच रहा था जिसने नेपाल की टीम हार गई थी।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सुरेश अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव है।
नेपाल की टीम में रोहित पटेल कप्तान, कुशल भुर्तल, अर्जुन सौद, आशीष शेख, दीपेंद्र सिंह, भीम शार्की, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजवंशी और गुलशन झा है।