देश रोज़ाना: एशिया कप के सुपर स्टेज 4 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है और एक बड़ी जीत अपने नाम की है। भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया। 15 साल बाद भारत ने एक बार फिर रिकॉर्ड बना दिया है इससे पहले 2008 में भारत ने पाकिस्तान को 140 रन से हराया था।
एशिया कप के सुपर स्टेज 4 में भारत में तीन रिकॉर्ड अपने नाम बनाए हैं। विराट कोहली ने सबसे तेज 47 वां वनडे शतक लगाया था जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन ने 47 व शतक 345 की पारी में मुकाम हासिल किया। जबकि कोहली ने 276 में पारी में यह मुकाम हासिल किया।
एशिया कप में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया इससे पहले श्रीलंका के कराची में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। इस बार भारतीय टीम में दो बदलाव भी किए गए थे श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी आने के कारण मुकाबले में नहीं खेलने दिया गया था। उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया। मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह मैदान में उतरे और टॉस के बाद भारत ने बैटिंग शुरू की।
एशिया कप सुपर स्टेज 4 में भी बारिश ने मैच का स्वाद किरकिरा कर दिया। जिस पर कुछ लोगों ने मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दो लोग हाथों में ड्रिंक लिए आपस में बात कर रहे हैं कि बस मैच शुरू होने का इंतजार है …. वही बादल भी अपने जज़्बात शेयर करते हुए कहा कि मुझे भी।