इजराइल–फिलिस्तीन युद्ध लगातार जारी है, लगातार तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। हजारों लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने लगातार आ रही है।
इसी बीच भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशाणी ने बताया कि गाजा पट्टी में एक भारतीय मूल के सैनिक की मौत हो गई है। कोबी शोशाणी के मुताबिक मरने वाला शख्स इजरायली सेना में सैनिक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा था,गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकू से लड़ते हुए उनकी मौत हो गई।
गुरुवार को मुंबई में दूत कोबी शोशाणी ने बताया कि भारतीय मूल के इस सैनिक की उम्र 20 साल थी उनका नाम हेलेल सोलोमन है,इनके साथ ही 17 इसराइली सैनिक भी मारे गए।
इजरायली सेना में हेलेल सोलोमन स्टाफ-सार्जेट के तौर पर काम कर रहे थे,वह इजरायल के डिमोना शहर के रहने वाले थे, उनकी मौत की वजह थी कि वह गाजा शहर के काफी अंदर घुसकर युद्ध लड़ रहे थे।
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सैन्य बिग्रेड को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कुछ भी नहीं रोक सकता,उन्होंने कहा कि हमें जंग से काफी नुकसान है,यह नुकसान दर्दनाक है। शहीद होने वाले सभी सैनिक हमारी दुनिया में है और मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि हमें कोई हालात रोक नहीं सकते हैं।
तो वहीं हेलेल सोलोमन की मौत पर बेनी डेमोना के मेयर बिट्टन ने भी शौक प्रकट किया है,उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा “बेहद खेद के साथ हम गाजा की जंग में डिमोना के बेटे हेलेल सोलोमन की मौत की घोषणा करते हैं”इसी के साथ एक पोस्ट में लिखा पूरा शहर हेलेल की मौत पर शौक मना रहा है। हेलेल ने सैन्य सेवा में शामिल होने की इच्छा से गिवाती ब्रिगेड में भर्ती हुए,वे देश के समर्पित बेटे थे,उनकी आंखों में हमेशा अपने माता-पिता के लिए सम्मान झलकता था,इसके साथ ही एक पोस्ट में यह भी लिखा गया कि हेलेल का अंतिम संस्कार इजरायली झंडे के साथ किया जाएगा।
गुरुवार को गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पर करीब चार हफ्ते के इजरायली हवाई हमले के बाद फिलिस्तीन हताहतों की संख्या नौ हजार के भी पार पहुंच गई है।