अमेरिका में बुधवार को मेन के लेविस्टन शहर में तीन जगह पर गोलीबारी की घटना सामने आई है, इस हमले में 22 लोगों के मारे जाने की खबर भी है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 50-60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद से संदिग्ध फरार है। बताया जा रहा है कि उसके पास एक लंबी बंदूक थी उसी से उसने लोगों पर अंधाधूंध फायरिंग की।
अमेरिकी मीडिया एजेंसी एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी की घटना को बोलिंग अली, लोकल बार समेत वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया,खबरें ऐसी भी है कि करने मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। घटनास्थल की जांच की जा रही है और सबूत इकट्ठा करने का काम हो रहा है।
वाशिंगटन में अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बायडेन को दे दी गई है,वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
तो वहीं पुलिस की तरफ से हमलावर की फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी जा रही है फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने दाढ़ी वाला एक शख्स फायरिंग राइफल पकड़ कर गोलीबारी कर रहा है।
लेविस्टन में सेंट्रल मेने मेडिकल सेंटर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि बड़े पैमाने पर लोग भी घायल हुए हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से करीब 56 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
ऐसा नहीं है कि अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ हो गन वायलेंस आर्काइव के मुताबिक 2022 में के बाद से अमेरिका में गोलीबारी की यह सबसे खतरनाक घटना है तब बंदूकधारी ने टेक्सास के उवाल्डे में एक स्कूल में गोलीबारी की थी,जिसमें 19 बच्चों और दो टीचर्स की मौत भी हुई थी तो वहीं साल 2020 में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से अमेरिकी गोलीबारी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है 2022 में इस तरह की 647 घटनाएं हुई और 2023 में 679 घटनाएं होने का अनुमान लगाया जा रहा है।