इसरायल हमास के बीच चल रही जंग को आज एक महीने से भी ज्यादा हो गया है,इस जंग के बीच तुर्किए की संसद ने अपने रेस्टोरेंट से कई ऐसे प्रोडक्ट के इस्तेमाल का बहिष्कार किया है,जो कथित इजरायली आक्रामकता का समर्थन करते हैं।
तुर्किए की संसद के अध्यक्ष नोमान कर्तुलमस के मुताबिक संसद उन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करेगा जो इजरायली आक्रामकता का समर्थन करती है। तुर्किए संसद के अध्यक्ष नोमान कर्तुलमस ने उत्तरी प्रांत ओरदू के एक कार्यक्रम में इस बात को कहा “तुर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली में हम उन कंपनियों के किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करेंगे जो इजरायल के आक्रामकता का समर्थन करती हो”।
मीडिया के मुताबिक नोमान कर्तुलमस ने कहा कि अब से हम उन कंपनियों से कुछ नहीं खरीदेंगे जो खरीद लिया है,उसे फेंक देंगे हालांकि नोमान कर्तुलमस ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि संसद की रेस्टोरेंट से कौन सी कंपनी के प्रोडक्ट पर रोक लगाई गई है।
राइटर के लेखक के मुताबिक तुर्किए यह की संसद में कोका-कोला और नेस्ले के प्रोडक्ट का बहिष्कार किया है,मीडिया एजेंसी के मुताबिक कोका-कोला और नेस्ले को संसद की रेस्टोरेंट की मेन्यू से हटाया गया है।
तुर्किए ने गाजा पर हो रही इजरायली हमलों को लेकर सवाल भी खड़े किए हैं और इसके साथ ही उसने इसराइल को मिल रहे पश्चिम में समर्थन की निंदा की है।
इसराइल हमास युद्ध जंग के बीच तुर्कीए ने इसराइल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है राजदूत की वापसी को लेकर तुर्किए कि विदेश मंत्रालय का कहना था गाजा में मानवीय त्रासदी को देखते हुए हमने अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने अपने राजदूतों की सलाह के बाद इजरायल से वापस बुला लिया है।