इसराइल और फिलीस्तीन हमास के बीच चल रहे युद्ध को आज छ: दिन हो चुके हैं। 12 अक्टूबर को इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दफ्तर से एक तस्वीर जारी की गई,जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि मारे गए नवजातों और बच्चों की मौत के पीछे हमास का हाथ है।
कई तस्वीरों को दिखाकर इसराइल यह दावा कर रहा है कि हम आज के लड़ाकू ने कथित तौर पर बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
इसराइल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकल की तेल अवीव के दौरे के दौरान तस्वीर दिखाई थी। इजरायली प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से उनके ऑफिस में तस्वीर जारी कर लिखा ‘यह कुछ तस्वीर है,जो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री को दिखाई थी’।
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के हवाले से लिखा है मेरे लिए इस माहौल को बयां करने के लिए एक सही शब्द चुनना मुश्किल हो गया है, एक नवजात बच्चे को गोलियों से भून दिया गया। सैनिकों के सर काटे जा रहे हैं,लोगों को घरों के अंदर जिंदा जलाया जा रहा है,इसके साथ उन्होंने कहा हर रोज दुनिया हमास के क्रूर और मानवीय होने के नए सबूत देख रही है।
इजरायली मीडिया के मुताबिक साथ अक्टूबर 2023 को हमास के हमलों के बाद इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा 1300 के करीब पहुंच गया है जबकि हमले से 3,300 लोग घायल हुए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने एक बार फिर इजराइल का सपोर्ट करते हुए कहां है कि हमें यह बात बिल्कुल साफ तौर पर बतानी है कि आतंकवाद पर कोई सफाई नहीं दी जा सकती है। इजरायल की सुरक्षा और यहूदी लोगों की सुरक्षा को लेकर मेरी प्रतिबद्धता बिल्कुल सही है। इजराइल को अमेरिका का समर्थन है।