जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी में आतंकवादी और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।
आपको बता दें कि यहां दो आतंकवादी के छिपे होने की खबर है। सेना और पुलिस के जवानों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर साउथ जोन पुलिस की तरफ से बताया गया था कि उरी के हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों के संयुक्त अभियान के तहत आतंकवादियों से मुठभेड़ हो रही है। इसी संयुक्त ऑपरेशन में एक आंतकवादी मारा गया। दूसरे की तलाश जारी है।
इसमें जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया था,जिसमें एक आतंकवादी मारा गया तो वहीं आपको बता दे की अनंतनाग के कोकरनाग में भी आतंकवादियों के खिलाफ जवानों ने कमान संभाल रखी है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है।
अनंतनाग का पहाड़ी इलाका है। जंगलों में छिपे हुए आतंकवादियों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर, ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। अनंतनाग के पहाड़ी इलाके में छिपे आतंकवादी ऊंचाई से गोलीबारी कर रहे हैं।
इस मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी और एक जवान शहीद हो गए,इसके बाद पैरा कमांडो भी बुलाए गए। आतंकियों के ऊंचाई पर होने के कारण उनके सही ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आतंकवादी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं।