देश रोज़ाना: भारतीय हॉकी टीम आज यानी शुक्रवार को जापान के खिलाफ एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबले खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई की में राधा कृष्ण स्टेडियम में रात 8:30 बजे खेला जाएगा।
भारतीय टीम इसे जीतकर पांचवीं बोर्ड ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश करना चाहती है। पिछले चार मैचों में भारत ने तीन खिताब जीते हैं। टीम ने पिछला खिताब 2016 में जीता था। टीम 2018 में पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता भी रही थी।
भारत और जापान ने अपने ग्रुप के आखिरी मुकाबले जीते भारत ने पाकिस्तान को 4 से हराकर टेबल टॉप पर फिनिश किया, जबकि जापान ने चीन को 2 रन से हराकर चौथे स्थान टीम के रूप में फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
जापान और भारत हॉकी के इतिहास में 35वीं बार आमने-सामने होंगे। पिछले 34 मुकाबले में भारत ने जापान को 27 बार हराया। जापान को तीन जीत मिली है। जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं।
कहा देखे मैच
इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट ऑल स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट एचडी टीवी पर किया जाएगा।