कोसली (रेवाड़ी) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , लिलोड में वीरवार को खण्ड संसाधन कॉर्डिनेटर , नाहड़ , डॉ राजेन्द्र यादव द्वारा पौधारोपण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ राजेन्द्र यादव ने इस अवसर पर विद्यालय में त्रिवेणी (नीम ,पीपल और बड़) लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता , रविन्द्र भाकली ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य शीशराम की प्रेरणा से शुरू पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में एक सौ पौधे लगाए गए ।
उन्होंने बताया की विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को भी पौधे वितरित किए गए । प्राचार्य शीशराम ने विद्यालय में पहुंचने पर खंड संसाधन समन्वयक डॉ राजेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया। डॉ राजेन्द्र यादव ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण कर , उसे एक पेड़ बनाने का कार्य धरती मां की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को यदि हमें मानव के लिए मित्रवत बनाए रखना है और यदि हम चाहते है कि हमारी भविष्य की पीढ़ियां इस धरा पर लंबे समय तक सुरक्षित रहें तो हमें अपनी धरती को पेड़ों से सजाना सुनिश्चित करना होगा ।
इस मौके पर हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के जिला प्रधान रविन्द्र भाकली ने भी सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांसें हो रही कम , आओ पेड़ लगाएं हम ! उन्होंने कहा कि यह धरती हमारी नहीं बल्कि हमारी भविष्य में पीढ़ियों की अमानत है , हम सभी को चाहिए कि हम अपनी इस धरा को पौधारोपण कर पर्यावरण को बेहतर बनाएं ताकि भविष्य की पीढ़ियां इस धरा पर चैन से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। विद्यालय के प्राचार्य शीशराम ने डॉ राजेन्द्र यादव एवं अन्य ग्रामीणों का विद्यालय पहुंचने पर उनका हार्दिक आभार प्रकट किया । इस मौके पर प्रवक्ता विजय पाल , रेखा यादव ,राजेश कुमार , चंद्रशेखर पीटीआई , मास्टर ललित यादव नाहड़िया , किरण यादव , डॉ अशोक यादव , संजय कुमार , सुरेश कुमार ,अंजू यादव ,ललित कुमार, अशोक कुमार, पवन कुमार एवं जागे राम आदि मौजूद रहे।