जहां एक तरफ देश में वन नेशन वन इलेक्शन की बात चल रही है तो वहीं इसी बीच राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अलग ही बयान सामने आया है उनका कहना है कि एक देश और 20 चुनाव होने चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहां है कि नौ साल की सरकार के बाद प्रधानमंत्री एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा पर वोट मांग रहे हैं अगर कोई नौ साल बाद एक देश एक चुनाव की बात करता है तो इसका मतलब है कि उसने कोई काम नहीं किया है इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी कहा कि नौ साल देश का प्रधानमंत्री रहने के बाद मोदी जी किस बात पर वोट मांग रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैं हमें क्या मिलेगा, हमें क्या लेना देना है केजरीवाल का कहना है कि नौ साल में कुछ काम किया होता तो प्रधानमंत्री कहते कि मैं इतना तो काम कर दिया अब इतना और करना है इसलिए वोट दो, नौ साल के बाद अगर कोई यह कहे कि वन नेशन वन इलेक्शन तो इसका मतलब यह है कि उसने कोई काम नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा की जरूरत है एक देश एक जैसी शिक्षा और एक देश एक जैसा इलाज की, इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर पांच साल में एक बार चुनाव हो तो मोदी अपना चेहरा भी नहीं दिखाएंगे इसलिए उनकी यह मांग है कि एक देश और 20 चुनाव होने चाहिए, हर तीसरे महीने में चुनाव होगा तो कम से कम यह कुछ तो देकर जाएंगे नहीं तो ये अपनी शक्ल भी नहीं दिखाएंगे और पूरी दुनिया में घूमेंगे लेकिन भारत में तो पांच साल बाद ही आएंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान छ:गारंटी देने की घोषणा भी की है उनका कहना है की सेवा और पुलिस के शहीदों के आश्रित परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि, संविदा कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति, मुफ्त स्कूल शिक्षा और मुफ्त इलाज, 18 साल से ज्यादा की उम्र की महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे। गारंटी में भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान और प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी शामिल की गई है।
केजरीवाल चाहते हैं वन नेशन बीस इलेक्शन–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES