2024 का लोकसभा चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा की जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाएगी इसके साथ ही केंद्र सरकार पर प्रमुख तौर पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खडगे ने आरोप लगाया कि कुछ लोग संविधान बदलने की कोशिश में लगे हुए हैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए सत्ता और पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। खडगे ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को भी याद किया और कहां की कुछ लोग संविधान बदलने की कोशिश में है लेकिन यह संभव नहीं है क्योंकि देश के 140 करोड़ लोग संविधान की रक्षा करने के समर्थन में है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी नौ साल से केंद्र की सत्ता में है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में पिछले 18 साल से सत्ता पर कायम है लेकिन उन्होंने मात्र चुनाव के वक्त रविदास को याद किया अगर कांग्रेस प्रदेश सत्ता में आती है तो सागर जिले में संत रविदास के नाम पर एक यूनिवर्सिटी बनाएगी। इस जनसभा में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सत्तारुढ़ बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा और कहां की भाजपा राज्य में 20 साल के शासन के बावजूद गरीबों के कल्याण की बात कर रही है इसका मतलब है कि उसके शासन में या तो लोग गरीबी से बाहर आ गए या लोग गरीब होते गए उन्होंने यह भी दावा किया कि दोनों ही परिस्थितियों में यह बीजेपी सरकार की असफलता का परिणाम है।
आपको बता दे कि खडगे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज को भाजपा सरकार ने लागू ही नहीं किया उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के लिए 6 विधानसभा सीट आरक्षित है बीजेपी ने साल 2018 की विधानसभा चुनाव में उनमें से पांच जबकि कांग्रेस ने एक पर जीत हासिल की थी।
मध्यप्रदेश में खडगे की हूंकार
- Advertisement -
- Advertisement -