देश रोज़ाना: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का रिकॉर्ड ब्रेकिंग है। दोनों टीमों के बीच यह 100 वा टेस्ट मैच है। इस मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड बनाया है।
भारत के बेटर विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होते ही अतरंगी मुकाम हासिल किया है। वे तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 100 खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने 111,274 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
टेस्ट के पहले दिन ही विराट कोहली 87 रन पर नाबाद लौटे। कोहली ने 25, 548 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैठक में अपना नाम दर्ज कराया। कोहली ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को भी पीछे छोड़ दिया।
कोहली से आगे यानी चौथे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने उनके नाम 652 मैच में 25, 957 रन है। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है उन्होंने इनसे ज्यादा रन बनाए हैं।
पहली पारी में रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर पूरे 2000 रन बनाए थे। वह 40 पारियों में ही इस मुकाम तक पहुंच गए। सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले भारतीय ओपनर रोहित, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग है।