गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हर हरकत पर नजर रखने वाली आईपीएस श्वेता श्रीमाली अपने दबंग अंदाज से अपराधियों को भयभीत कर देती हैं।
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। लेकिन आईपीएस श्वेता श्रीमाली की कस्टडी में लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में हाई सिक्योरिटी जोन में कैद है।
आईपीएस श्वेता श्रीमाली का जन्म 13 अप्रैल 1985 को हुआ था। उन्होंने बीए से ग्रेजुएशन करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2009 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 79वीं रैंक हासिल की। इसके बाद वह 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी बनीं।
गुजरात कैडर में तैनाती के बाद उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। श्वेता ने साल 2023 में साबरमती जेल की कमान संभाली। उससे पहले श्वेता अहमदाबाद में डीसीपी और डांग की एसपी रह चुकी हैं।
श्वेता के पति सुनील जोशी भी आईपीएस अधिकारी हैं, जो भी गुजरात में तैनात है। दोनों पति-पत्नी मूल रूप से राजस्थान के ही रहने वाले हैं।
आईपीएस श्वेता श्रीमाली की कहानी एक प्रेरणा है कि कैसे एक महिला अधिकारी अपने दबंग अंदाज से अपराधियों को भयभीत कर सकती है।
राजस्थान की लेडी सिंघम: आईपीएस श्वेता श्रीमाली की कहानी
- Advertisement -
- Advertisement -