मौनी अमावस्या की सुबह महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई, जिसमें लगभग 30 महिलाएं घायल हो गईं.
इस वजह से 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द कर दिया. इस पूरी घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नजर बनाए हुए हैं.
रामभद्राचार्य की अपील
धर्मगुरु रामभद्राचार्य ने एक संदेश जारी कर कहा कि प्रयागराज में क्षमता से जारी भीड़ उमड़ी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि इस स्थिति को देखते हुए वे संगम पर आज के स्नान को टाल दें.
शिविर से न निकलें. उन्होंने अखाड़ों से भी अपील करते हुए कहा कि वे आज का स्नान टालें.