मॉनसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा तो इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव का ट्रेलर भी देखने को मिला। सभी पार्टियों तैयारी की चुनाव की तैयारी में जुट गई है पश्चिम बंगाल की बात की जाए तो सीएम ममता बनर्जी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस यानी कि विपक्ष के गठबंधन इंडिया को लेकर काफी पॉजिटिव दिखाई दे रही है। वे गठबंधन की बैठकों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। तो उनकी पोस्टर राजनीति भी देखने को मिल रही है। हालांकि बंगाल में गठबंधन के लेकर वे चुप्पी साधे हुए दिख रही है।साल 2024 के चुनाव की बात की जाए तो टीएमसी वाम दलों के साथ खड़ी नहीं होना चाहती है। गठबंधन दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं साल 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत के लिए पश्चिम बंगाल को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना होगा। प्रदेश कांग्रेस के अंदर खाने खबर यह है कि गठबंधन के घटक दलों में सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन चुनाव में अभी वक्त है इसलिए आपस में मिलजुल कर चर्चा का और रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है, इसके लिए घटक दल कई विकल्पों पर विचार भी कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के लिए पार्टी रणनीतिकारों का यह मानना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद लोकसभा चुनाव उनके लिए बड़ी चुनौती होगा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने वोट परसेंट में लगभग 23 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की थी और 18 सीटों पर जीत हासिल की थी।
पिछले लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो टीएमसी ने 22 सीटें जीती थी और 19 सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी वहीं कांग्रेस ने 2 सीट जीती और एक सीट पर दूसरे नंबर पर रही। हालांकि अगर घटक दल एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं तो तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस और वाम दल आपस में दोस्ताना मुकाबले के फार्मूले पर भी विचार कर रहे हैं अगर ऐसा हो जाता है तीनों पार्टियां आपस में तालमेल कर एक दूसरे के खिलाफ डमी उम्मीदवार उतार सकते हैं।
आंकड़ों की बात की जाए तो कुल सीटें 42- साल 2019 लोकसभा चुनाव में टीएमसी 43.30 फीसदी, बीजेपी 40.70 फ़ीसदी, कांग्रेस 05.67 फीसदी, वाम दल 06.33फीसदी।
साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात की जाए कुल सीटें 42 टीएमसी 39.80 फीसदी, बीजेपी 18.00 फ़ीसदी, कांग्रेस 9.70 फ़ीसदी, वाम दल 22.99 फीसदी।
पश्चिम बंगाल में ममता की सियासी रणनीति
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES