कनाडा के नेता प्रतिपक्ष पियरे पोइलिवरे ने कनाडाई प्रधानमंत्री टुड्रो की आलोचना की है और ऐसा वह पहली बार नहीं कर रहे हैं इससे पहले भी भारत वाले मामले को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष पियरे पोइलिवरे टुड्रो की आलोचना कर चुके हैं इस बार,उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को माफी मांगने के लिए कहा है।
दरअसल कनाडा के नेता प्रतिपक्ष ने एक्स यानी ट्विटर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि लोगों ने लिबरल लोगों ने जस्टिन टुड्रो की पार्टी इस हफ्ते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की कनाडा यात्रा के दौरान हाउस ऑफ कॉमंस में नाजी ‘दिग्गजों’ को मान्यता दी थी और उन्हें सम्मानित किया कनाडा नेता प्रतिपक्ष पियरे पोइलिवरे ने इसे ढूंढो की गलती बताया है,उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस तरह के इवेंट के लिए जिम्मेदार है।
पियरे पोइलिवरे की तरफ से ये जवाब ह्यूमन राइट्स ग्रुप फ्रेंड्स ऑफ साइमन वीसेंथल सेंटर के जवाब में दिया गया था। ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने एक्स पर लिखा था। एफएसडब्ल्यूसी इस बात से हैरान है कि कनाडा की संसद में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहूदियों और दूसरे लोगों की सामूहिक हत्या का मुजरिम ‘नाजी सैन्य इकाई’ में सेवा देने वाले यूक्रेनी व्यक्ति का खड़े होकर अभिवादन किया।
फ्रेंड्स ऑफ साइमन वीसेंथल ने वर्ल्ड वॉर में लड़ने वाले उस शख्स की जानकारी देते हुए कहा था। यूक्रेन के 98 साल के और अप्रवासी यारोस्लाव हुंका को हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर एंथोनी रोटा ने सेकंड वर्ल्ड वॉर के यूक्रेनी कनाडा युद्ध के दिग्गज के तौर पर पेश किया था,जिन्होंने रशिययन के खिलाफ यूक्रेन की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी,इसके साथ ही उसे एक यूक्रेनी नायक और एक कनाडा नायक बताया गया। इस बात की अनदेखी करते हुए यूक्रेनी शख्स हुंका ने एसएसके 14 वें वाफेन ग्रेनेडियर डिवीजन में सेवाएं दी थी यह डिवीजन एक नाजी सैन्य यूनिट थी,जिसका होलोकास्ट के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध करने का इतिहास रहा है।
इससे पहले भारत पर खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के आरोप लगाने के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो विपक्ष के निशाने पर आ चुके है।
प्रतिपक्ष नेता पियरे पोइलिवरे ने जस्टिन ट्रड्रो को कहा था कि वे निज्जर हत्या के तथ्यों के साथ सामने आए अगर वे तथ्य नहीं रख पाए तो जग हंसाई की वजह बन जाएंगे।