केरल के कोच्चि जिले की कलामासेरी में कन्वेंशन सेंटर में रविवार 29 अक्टूबर को धमाके हुए,धमाके की जांच कर रही एनआईए और केरल पुलिस ने इसके पीछे आतंकवादी संगठनों का हाथ होने की बात कही है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले डोमिनिक मार्टिन के बयान के बारे में एनआईए और केरल पुलिस तस्दीक कर रही है।
पूछताछ में डोमिनिक मार्टिन ने फिलहाल तो यह नहीं बताया है कि ब्लास्ट में इस्तेमाल आईडी और विस्फोटक कहां से आए और ना ही उसने इस बात का जवाब दिया है की आईडी से बम बनाना उसने कहां से सीखा अब एनआईए और केरल पुलिस की तरफ से कन्वेंशन सेंटर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है,जांच एजेंसी को शक है कि धमाकों में मार्टिन ने कुछ और लोगों से भी मदद ली है।
तो वहीं धमाकों की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को ही केरल में हमास के समर्थन में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया था,जिसमें हमास के स्पोक पर्सन ने लोगों को संबोधित किया था। केरल पुलिस और एनआईए एजेंसी को शक है कि कन्वेंशन सेंटर में इजरायल के समर्थन में नजदीक हुए रिज्यूलेशन के चलते आतंकी संगठन इन सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक के नमूनों को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है तो वहीं NIA की टीम पीएफआई कनेक्शन के एंगल से भी जांच पड़ताल में जुट गई है क्योंकि संगठन पर बैन लगने के बाद से PFI किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
केरल के सीएम ने कोच्चि में धमाके के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10:00 बजे सचिवालय कैंपस में मुख्यमंत्री के सम्मेलन भवन में होगी तो वहीं इससे पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दरवेश साहब ने पुष्टि की थी की धमाके इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस आईडी से किया गया है।
ईसाइयों के “यहोवा के साक्षी ग्रुप” का सदस्य बताने वाले एक शख्स ने केरल के त्रिशूल जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया तो वहीं रविवार सुबह कलामासेरी में ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों को जिम्मेदारी भी ली है।
एडीजीपी कानून और व्यवस्था एमआर अजीत कुमार के मुताबिक उस शख्स ने कोडकारा थाने में सुबह आत्मसमर्पण किया और दावा किया कि उसने ही बम ब्लास्ट को अंजाम दिया है, एडीजीपी के मुताबिक उस शख्स का नाम डोमिनिक मार्टिन बताया जा रहा है,उसने अपने दावे के समर्थन में सबूत भी पेश किए हैं। एडीजीपी ने कहा है कि हम फिलहाल इसकी जांच कर रहे हैं।