Thursday, February 6, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaकोई भ्रम की स्थिति नहीं: शरद पवार

कोई भ्रम की स्थिति नहीं: शरद पवार

Google News
Google News

- Advertisement -

भारतीय राजनीति के चाणक्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने उन सभी बातों का खंडन करते हुए, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भतीजे अजित पवार के साथ पुणे में हुई उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास आघाडी में किसी प्रकार की भी भ्रम की स्थिति नहीं है उनका कहना है कि एमवीए एकजुट है। हम 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की अगली बैठक का सफल आयोजन भी करेंगे। एकनाथ शिंदे नीति सरकार में 2 जुलाई को अजित पवार के शामिल होने के बाद 82 साल के वरिष्‍ठ राजनेता पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे थे। शरद पवार अजित पवार की बार-बार मुलाकात से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना यूबीटी ने सोमवार को सामना में दावा भी किया। शरद पवार ने मीडिया से बार-बार एक ही सवाल पूछ कर भ्रम की स्थिति पैदा न करने का भी आग्रह किया है उन्होंने कहा है कि मैं, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटेल मिलकर मुंबई में इंडिया की बैठक के आयोजन की जिम्मेदारी ली है। यह बैठक फाइव स्‍टार होटल में संभावित है। अपने भतीजे अजित पवार के कदम की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी से हाथ मिलाने वाले एमवीए से अलग गुट का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments