बिहार के बक्सर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ। बक्सर के रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतर गई,इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कहीं यात्रियों के जख्मी होने की भी पुष्टि हुई है। रेलवे द्वारा बचाव कार्य लगातार जारी है।
पूरी घटना का वीडियो सामने आया है,जियमें यात्रियों में अपरातफरी मची हुई है, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे लगभग रात 9:35 पर बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।
चिकित्सा दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया और बक्सर प्रशासन की तरफ से शहर के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। हादसे को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने की सूचना मिलते ही संबंधित जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की,उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों और घायलों के बचाव राहत और उपचार कार्यों में जुट गई है।
तो वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसीयों से संपर्क में।
रेलवे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट लिखा गया ‘दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 1 2 5 0 6 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए’
‘ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं पटना के लिए 9771449971 दानापुर के लिए 8905697493 आरा के लिए 8306182 542 और कंट्रोल रूम के लिए साथ-साथ 52070004 नंबर है’।