भारत के प्रधानमंत्री मोदी 13 अक्टूबर को नौंवे पी 20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इसमें शामिल होंगे। जी-20 देश की सांसदों की पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देश के सांसदों पीठासीन अधिकारी भी नौंवे पी 20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
गौरतलब है कि पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी 20 शिखर सम्मेलन में पहली बार भाग लेने आएंगे, पी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है। यशोभूमि द्वारका में नवनिर्मित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर में यह भव्य आयोजन होगा। ब्राजील के चेंबर ऑफ डिप्टी के प्रेसिडेंट महामहिम ऑथर सीजर पटेरा डी लीरा, हाउस ऑफ़ कॉमंस के स्पीकर महामहिम सर लिंडसे हॉयल, पैन अफ्रीकी यूनियन के प्रेसिडेंट महामहिम डॉक्टर अशेबीर डब्ल्यू गायो,मेक्सिको की सीनेट की प्रेसिडेंट एना लिलिया रिवेरा, कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के स्पीकर किम जिन-प्यो दक्षिण अफ्रीका की नेशनल कॉउंसिल ऑफ़ प्रोविंस के चेयरपर्सन महामहिम अमोस मासोंडो, ओमान की स्टेट काउंसिल के अध्यक्ष महामहिम शेख अब्दुल मलिक अब्दुल्ला अल खलीली,आईपीयू के प्रेसिडेंट महामहिम दुआतें पचेको इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की प्रेसिडेंट माननीय सीनेटर सू लाइंस और ऑस्ट्रेलिया के हाउस का रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात अक्टूबर को दिल्ली पहुंच जाएंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जानकारी के मुताबिक 13 और 14 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली पी 20 शिखर सम्मेलन दुनिया को नया दृष्टि कोण देगा। पिछले महीने भारत द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में नेताओं की घोषणा ने वैश्विक दृष्टिकोण को एक नई दिशा दी। बिरला ने कहा कि जी-20 की सफलता और नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को अपनाने के बाद हम पी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है।