देश रोज़ाना: एशिया कप में सुपर स्टेज 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला पाकिस्तान और भारत के बीच है। यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है। 2:30 बजे टॉस हुआ जिसमें भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया।
सुपर स्टेज में इंडिया ने बिना ओवर गवायं टीम इंडिया ने 37 रन बना लिए है। इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल आगे है। मैच के शुरुआत में बदलाव किये गए है। श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी होने के कारण मैच नहीं खेल पायंगे। इनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है। मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को मैदान में उतारा गया है।
भारतीय खिलाडी
टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तानी खिलाडी
टीम पाकिस्तान में बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
इस मैच से पहले जब भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ तो उसमे बारिश हो गई थी जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा था। बारिश बंद होने के बाद मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया था।