देश रोज़ाना: बुधवार को पाकिस्तान ने वर्ल्ड नंबर-1 एशिया कप अभियान का आगाज किया। यह बहुत धमाकेदार था। पाकिस्तान टीम ने ओपनिंग मुकाबले में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।
मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई। 151 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पाकिस्तान की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान रहे।
पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया। रन के लिहाज से ये एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, टीम ने 2008 में हॉन्गकॉन्ग को 256 रन से हराया था।
ये पाकिस्तान की एशिया कप इतिहास में सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले बांग्लादेश को साल 2000 में 233 रन से हराया था। पाकिस्तान के वनडे इतिहास की ये तीसरे सबसे बड़ी जीत रही। टीम ने इससे पहले साल 2016 में आयरलैंड को 256 रन और साल 2018 में जिम्बाब्वे को 244 रन से हराया था।
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख,सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।