जैसे ही सर्दियां दस्तक दे जाती हैं,आती हैं, पहाड़ों की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है। सुंदरता और आकर्षण का अद्भुत संगम देखते ही बनता है। सीजन की पहली बर्फबारी ने वादियों को नई ताज़गी से भर दिया है। कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक हर जगह बर्फबारी और पहाड़ की सुंदरता देखते ही बन रही है।
शिमला में बर्फबारी का अद्भुत नज़ारा
दूर-दूर से सैलानी अब शिमला में बर्फबारी का लुत्फ उठातेहुए नजर आ रहे हैं।
दफ्तर से छुट्टी लेकर लोग शिमला में खासकर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ सीज़न की पहली बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
कश्मीर के बडगाम से आ रहा यह चौंकाने वाला नज़ारा
कश्मीर के बडगाम से चौंकाने वाला मंज़र सामने आ रहा है। जहां पर सड़क पूरी सड़क बर्फ से ढकी हुई नजर आ रही है। और उस बर्फ पर एक कार अपना नियंत्रण खोते हुए नजर आ रही है।
वो तो समय रहते कार को युवकों ने बचा लिया वरना हादसे को न्योता देना तय था।
उत्तराखंड के रानीखेत का भी मनमोहक नज़ारा
उत्तराखंड के रानीखेत का नज़ारा भी किसी स्वर्ग से कम नज़र नहीं आ रहा।
सीजन की पहली बर्फबारी ने सैलानियों को खूब लुभा रही है। वही बर्फबारी की इस खूबसूरती ने पर्यटकों को अपनी ओर खिंचे चले आने को भी मजबूर किया है लोग छुट्टियां मनाने के लिए अपने ऑफिस से छुट्टियां लेकर वहां जा रहे हैं। सफेद वादियों में खेलते और बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक मुस्कुराते हुए नजर आए। यह नज़ारा हर किसी का मन मोह लेने वाला था।
चलिए जानते हैं पहाड़ों में रुख करने का सही समय कौन सा है?
अगर आप भी सर्दियों का असली मजा लेना चाहते हैं तो पहाड़ों का रुख कतई न भूलें। इन बर्फीले दृश्यों के बीच बिताया गया समय आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक बन सकता है। ध्यान देने वाली बातों में से है की सीजन की अधिक बर्फबारी का आनंद आगर आप लेना चाहते हैं तो सावधानीपूर्वक जाएं। पहाड़ों की ख़ूबसूरती 12 महीने ही अपने खुमार पर होती है या आप पर निर्भर करता है कि आप कौन से सीजन को सबसे अधिक पसंद करते हैं एवं एंजॉय करना चाहते हैं।