Friday, February 7, 2025
10.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaपीएम मोदी ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना, राजस्थान दौरे पर किया...

पीएम मोदी ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना, राजस्थान दौरे पर किया ‘लाल डायरी’ का जिक्र

Google News
Google News

- Advertisement -

गुरुवार (27 जुलाई) को राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षी गठबंधन के साथ-साथ राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। इसके अलावा पीएम मोदी ने गहलोत सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा, ”कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोगों का कहना है कि इस ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।” इसके आगे उन्होंने कहा कि इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की बोलती बंद हो रही है।

क्या चुनाव में होने वाला है कांग्रेस का डिब्बा गोल
पीएम मोदी इतने पर ही नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग भले ही मुंह पर ताला क्यों ना लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ कांग्रेस का इस चुनाव में डिब्बा गोल करने जा रही है। इसी के साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर तंज कस्ते हुए कहा कि सिमी के नाम में भी इंडिया था, लेकिन उसने नाम बदलकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया रख लिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है, ‘नाम बदलने का।’ पहले के समय में जब कोई पीढ़ी या कोई कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित करने के लिए अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वही कर रही है। UPA का नाम बदलकर I.N.D.I.A. कर दिया है ताकि उसके कुकर्म याद न आए।

‘इंडिया की परवाह होती तो…’
वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”अगर इन्हें भारत की इतनी ही परवाह होती तो क्या भारत में दखल देने की बात विदेशियों से करते? अगर इन्हें भारत की परवाह होती तो क्या सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर ये ऐसे सवाल उठाते? अगर इन्हें भारत की इतनी ही परवाह होती तो क्या ये गलवान में सेना के शौर्य को कटघरे में खड़ा करते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोने के अलावा कुछ नहीं करते थे.”

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

रोड के साथ खुले नाले में गिरने से बाल-बाल बची गाडी, थाना पल्ला में MCF के खिलाफ मामला दर्ज। 

फरीदाबाद- बता दें कि 05 फरवरी को थाना पल्ला में कमल सिंह वासी पल्ला ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि आगरा फास्ट फूड़...

ईर्ष्यालु व्यक्ति राज्य में रहने लायक नहीं

बोधिवृक्षअशोक मिश्रईर्ष्या कभी सुखद नहीं होती है। ईर्ष्यालु व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा परेशान रहता है। ऐसे व्यक्ति से दूसरे लोग खुश नहीं रहते...

अवैध प्रवासन को सहानुभूति और तत्परता से हल करे भारत

डॉ. सत्यवान सौरभअमेरिका द्वारा अवैध अप्रवासी होने के कारण दर्जनों भारतीयों को निर्वासित करना न तो आश्चर्यजनक है और न ही नया। अमेरिका...

Recent Comments