अलवर। जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी के नेतृत्व में मणिपुर हिंसा के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट मिनी सचिवालय गेट के बाहर आज 22 जुलाई को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ जबरदस्त नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सैनी ने कहा कि मणिपुर में लम्बे समय से हो रही आमानवीय घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफ़ल साबित हो रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शर्म के मारे चुल्लूभर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने के कोरे वादे कर सत्ता हांसिल करने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं को निर्वस्त्र कर जबरन घुमाने और उनके साथ बलात्कार करने जैसी घिनौनी हरकत की जा रही हैं लेकिन ऐसी घटनाओं पर रोक लगने की बजाय बेख़ौफ़ तरीके से तेज़ी से बढ़ती इन दर्दनाक घटनाओं की जिम्मेदार केन्द्र सरकार की महिला विरोधी नीति हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तुरंत अपने पद से स्तीफा दे देना चाहिए। वरना देश भर की महिलाएं भाजपा को चुनावों में वोट की चोट से कड़ा सबक सिखाएगी।
विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के साथ कई महिलाएं शामिल हुई जैसे की लक्ष्मणगढ़ की पूर्व प्रधान शीला मीना , पार्षद रामा देवी चांवरिया , कमला किरण सैनी, जिला उपाध्यक्ष सरोज शर्मा ,जूहूरी खान , प्रेम राजपूत , पूर्व पार्षद उर्मिला सैनी , जिला महासचिव सरोज सैनी , शशि सिंह राघव ,सुग्गा देवी जाटव, पुष्पा सैनी, सोनी देवी , गीता देवी बंजारा , माया सैन , गुलाब सैनी , कलावती कोली, सुनीता जोगी, सरोज कुमावत, लक्ष्मी कुमावत, सुनीता सैनी, रामपति बैरवा, बत्ता देवी, चन्द्रकला सैनी ,पुष्पा देवी ,विमला सैनी, सन्तरा देवी, मोनिका देवी, मनीषा गुप्ता , कीर्ति सैनी, शान्ति देवी, शुशीला सैनी, गीता सैनी, रेखा ,चन्द्रकला, सैनी, बसन्ती सैनी , जमना कोली , लीलावती देवी , उमावती , मीनाक्षी बुनकर , सन्तरा , कमला देवी , तारा कोली ,तारा शर्मा ,आरतीकोली , हीरा राजपूत, मधू महावर, संतोष राजपूत ,भौती कोली , विद्या सैनी, गीता सैनी, कंचन सैनी, सुशीला नंदकिशोर, दिव्या सैनी , दिव्या सैनी सैकड़ों की संख्या मौजूद हुई महिलाएं।