बिहार में बीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया क्या,जिसमें 1.7 लाख अभ्यर्थीयों के लिए परीक्षा हुई,नतीजे भी घोषित हो गए। इस परीक्षा में 1.22 लाख अभ्यर्थी पास हो गए खास बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ उसमें से उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी शिखा सिंह भी शामिल है।
उन्होंने बीएससी के द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की और वह टीचर बन गई इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद बीजेपी प्रवक्ता एसएन ने दी।
अब उनके सिलेक्शन पर बिहार में सियासत हो रही है बिहार की महा गठबंधन सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया के जरिए एसएन सिंह के ट्वीट को शेयर करते हुए कमेंट किया है राजद के सोशल मीडिया अकाउंट से एक के बाद एक ट्वीट शेयर किए गए,जिसमें कहा गया कि एसएन सिंह की बेटी को नौकरी नीतीश और तेजस्वी की कृपा से मिली है। अगर वह दोनों नौकरियां ही नहीं निकलते तो सिलेक्शन कैसे होता।
राजद के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया की है यूपी बीजेपी के प्रवक्ता आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समता मूलक सियासत और समावेशी विकास की पर्याय न्याय प्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा नीतीश कुमार और नौकरी रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की उच्च सोच और कृपा से हुआ है।
राजद के अकाउंट से प्रियांशु कुशवाहा नामक शख्स का कमेंट भी शेयर किया गया,जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता महोदय की बेटी बिहार में टीचर बन गई है,भगवान का आशीर्वाद तो हमेशा रहता है लेकिन साफ नियत वाली सरकार का होना भी जरूरी है माता रानी की कृपा होती तो योगी जी भी नौकरी दे सकते थे लेकिन नौकरी दिया किसने तेजस्वी और नीतीश ने।