दशहरा का उत्सव पूरे देश में मनाया गया इस दौरान महाराष्ट्र की सियासत में इस उत्सव को अलग ही तरह से पेश किया गया दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिव सेवा यूबीटी दोनों ने अलग-अलग स्थान प्रदर्शन रैली का आयोजन किया इस रैली के माध्यम से दोनों ही गुटों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाया इस रैली से पहले ही शिंदे गुट ने एक ऐसा पोस्टर जारी किया,जिससे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता नाराज हो सकते हैं।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दशहरा रैली से पहले शिंदे गुट वाली शिवसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर पोस्ट की,जिसमें उद्धव ठाकरे समेत इंडिया के दूसरे नेताओं पर बड़ा हमला बोला गया इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे,शरद पवार,लालू यादव,अरविंद केजरीवाल,आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी,महबूबा मुफ्ती,अखिलेश यादव और नाना पाटेकर नेताओं को दशानन रावण के रूप में दिखाया गया।
शेयर किए गए इस पोस्ट में रावण के पुतले पर धनुष ताने एक शिव सैनिक को दिखाया गया है और उसके कपड़ों पर आजाद शिव सैनिक लिखा गया है।
इस पोस्ट पर मराठी में गद्दारी का सबसे बड़ा सबक एक सच्चा शिव सैनिक भी सिखाएगा ऐसा भी लिखा हुआ है।
शिंदे और उद्धव दोनों ने दशहरा रेलियों में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया रैली को लेकर दोनों का ही दावा है कि उनकी रैली में लाखों की संख्या में समर्थक जुटे उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की रैली जहां शिवाजी पार्क में होनी है तो वहीं एकनाथ शिंदे शिव सेना की रैली आजाद मैदान में होगी।