2024 के चुनावी समर के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के सपने को पूरा करने के लिए तैयार हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के बाद ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और इसको लेकर भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार फिर से सत्ता पाने के लिए जोर आजमाइश में लग गई है। अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो कई राज्यों में उसके शीर्ष नेता विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मैदान में कूद पड़े हैं। बात मध्यप्रदेश की करें तो भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव काफी अहम लग रहा है क्योंकि यहां की चुनावी रणनीति से पार्टी के शीर्ष नेता सीधे ही जुड़ गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं और चुनावी अभियान को तेज कर रहे हैं तो वहीं पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्रभारी की भी टीम बनी है, जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए कमान को संभाल लिया है। राज्य में एक-एक सीट का फीडबैक लिया जा रहा है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, जिनमें से 28 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। देखने वाली बात यह भी होगी कि राजस्थान में बीजेपी को कांग्रेस की सत्ता होने से सत्ता विरोधी माहौल का लाभ मिल सकता है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ऐसे ही माहौल की उम्मीद कर रही है लेकिन तेलंगाना में उन्हें एक नई कोशिश करनी होगी और मिजोरम में उसकी सहयोगी पार्टी ही आगे रहेगी तो ऐसे में बीजेपी अपना जीत के लिए सारा जोर मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव मे लगा रही है।
खबरें ऐसी भी आ रही है कि लगातार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं। पार्टी की पूरे राज्य में विजय संकल्प यात्राओं की तैयारी हो रही है। विजय संकल्प की पांच यात्राएं सागर, जबलपुर, चित्रकूट, उज्जैन और ग्वालियर से निकाली जाएंगी। यह जिले वही है, जिससे प्रदेश का सारा हिस्सा कवर किया जा सकता है। चित्रकूट की यात्रा विंध्य प्रदेश को कवर करेगी तो वही सागर की यात्रा में बुंदेलखंड को साधा जाएगा जबलपुर से महाकौशल और उज्जैन की यात्रा से मालवा को जीतने की राह आसान बनाई जाएगी ग्वालियर की यात्रा से चंबल ग्वालियर क्षेत्र को कवर किया जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश कोर ग्रुप के प्रमुख नेताओं से बैठक ली थी और अब 30 जुलाई को अमित शाह का इंदौर दौरा भी बताया जा रहा है बीजेपी का यात्राओं का दौर हमेशा से रहता है वह तिरंगा यात्रा भी निकालती है और हरियाणा प्रदेश में इसकी तैयारी भी कर ली गई है तो वहीं तमिलनाडु में ‘एन मन, एन मक्कल’ पदयात्रा शुरू होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी 28 जुलाई को तमिलनाडु में 6 महीने की लंबी पदयात्रा ‘एन मन, एन मक्कल’ यानी कि मेरी भूमि मेरे लोग की तैयारी में जुट गई है। यात्रा में पार्टी नेता नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर स्थापित करने को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले निर्णायक आदेश माना जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने के मुताबिक अमित शाह शहर के रामेश्वरम से इस पद यात्रा की शुरुआत करेंगे इस पदयात्रा में राज्य के 234 विधानसभा क्षेत्र को कवर किया जाएगा।