77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसवीं बार तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने लाल किले पर फूलों की वर्षा की फिर पीएम मोदी का संबोधन हुआ।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की जंग में जिसने भी योगदान दिया है मैं उनको नमन करता हूं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और जनसंख्या के मामले में भी अग्रणी देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 140 करोड़ मेरे परिवार के सदस्यों की तरफ से मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में बीते दिनों जो हिंसा हुई है उसमें कई लोगों को जीवन खोना पड़ा मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ है। कुछ दिनों से वहां पर लगातार शांति की खबरें आ रही है लेकिन पूरा देश आज मणिपुर के लोगों के साथ है और लोग शांति के पर्व को मनाएं। आगे बढ़े शांति से ही रास्ता निकलेगा केंद्र और राज्य सरकार भी शांति बनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है और वहां शांति का सूरज जरूर उगेगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए कहा कि जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है ऐसा सौभाग्य शायद किसी और को मिला हो।प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इसे गवाना नहीं चाहिए आने वाला वक्त टेक्नोलॉजी का है और इस क्षेत्र में सभी को आगे बढ़ना चाहिए छोटे-छोटे शहरों और कस्बे आबादी में छोटे हो सकते हैं लेकिन उनका सामर्थ्य किसी से भी कम नहीं है और देश में अवसरों की भी कोई कमी नहीं है, जितने अवसर आप चाहेंगे देश उतने अवसर आपको देगा।
प्रधानमंत्री ने फहराया तिरंगा—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES