पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत के रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं और इन मधुर रिश्तों में आज एक और अध्याय जुड़ने वाला है दोनों देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर रेलवे लिंक की दो परियोजनाएं और बांग्लादेश में बिजली आपूर्ति की एक महत्वाकांक्षी परियोजना का भारत के प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना मिलकर उद्घाटन करेंगे, परियोजनाओं का उद्घाटन वर्चुअल होगा।
भारत बांग्लादेश के बीच अगरतला अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक मोंगला रेल लाइन आज से शुरू होगा इसके अलावा मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट यूनिट2 का भी शुभारंभ आज ही होना है। भारत की मदद से बांग्लादेश की बिजली जरूरत को पूरा करने की महत्वपूर्ण परियोजना का यह हिस्सा है।
इसके पहले मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना ने 2022 सितंबर में किया था बंगाली भाषा में मैत्री का मतलब दोस्ती होता है।
बांग्लादेश की थर्मल पावर प्लांट के लिए भारत में 1.6 अरब डॉलर का रेट दिया है खुलना डिविजन के रामपाल में स्थित परियोजना के तहत 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा यह परियोजना भारत की एनटीपीसी लिमिटेड और बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से पूरी की गई है।
आपको बता दें कि मौजूदा दौर में अगरतला से कोलकाता पहुंचने में ट्रेन को लगभग 31 घंटे का वक्त लगता है जब यह परियोजना लागू हो जाएगी तो इसके जरिए दस घंटे का वक्त कम लगेगा।
भारतीय रेल ने अपने बजट में 153.84 करोड़ रुपए आमंत्रित किए हैं परियोजना के लिए भारत सरकार ने बांग्लादेश को 392.52 करोड़ रुपए की मदद की है। इस तरह से खुलने मोंगला पार्ट रेल लाइन को भारत सरकार की रियायती कर्ज सुविधा के तहत 388.92 मिलियन डॉलर की लागत के साथ बनाया जाएगा।
इस परियोजना में मोंगला बंदरगाह और खुलने में मौजूदा रेल नेटवर्क के बीच करीब 65 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेल मार्ग का निर्माण हो चुका है जो बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े बंदरगाह मोंगला को ब्रॉड गेज रेलवे नेटवर्क से जोड़ता है अब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में मजबूती ही नहीं बल्कि बल्कि बड़े पैमाने पर व्यापार बढ़ने की भी उम्मीद है।