इसराइल और फिलीस्तीन आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘इजरायल की वर्तमान स्थिति से अपडेट कराने के लिए मैं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं, भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट तौर से निंदा करता है’।
गौरतलब है कि शनिवार को आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद पीएम मोदी ने इजरायल के साथ एक जुटता प्रकट की थी। पीएम मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की थी।
पीएम मोदी ने कहा था इजराइल में आतंकवादी हमले की खबर से गहरा सदमा लगा है, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है। इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एक जुटता से खड़े हैं।
तो आपको बता दें कि भारत में इजरायली राजदूत ना और गलो ने कहा है कि उनके देश को भारत से मजबूत समर्थन की जरूरत होगी उन्होंने कहा कि भारत एक प्रभावशाली देश है और वह आतंकवादी की चुनौती को समझता है इस संकट को अच्छे से जानता है इस वक्त बेहद जरूरी है कि हमें वह सब करने की क्षमता दी जाए जिससे हमास अपना अत्याचार जारी न रख पाए
भारत में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन का कहना है कि हमें भारत से भारी समर्थन मिला है और हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया के सभी देश सैंकड़ो इजरायली नागरिकों, महिलाओं,पुरुषों,बुजुर्गों और बच्चों की अकारण हत्या और अपरहन की निंदा करेंगे यह अस्वीकार्य है।
तो वहीं आपको बता दें कि
दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर इजरायल दूतावास और चाबड़ा हाउस के आसपास की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है।
इजरायल दूतावास और भारत में इजरायली राजदूत के आधिकारिक आवास के बाहर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है,इसके अलावा नई दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में यहूदियों के धार्मिक स्थल चाबड़ा हाउस के आसपास भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।