2024 की चुनावी नैया को पार लगाने के लिए राजनीतिक दल कमरकस का जीतने की तैयारी में निकल पड़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनडीए के सांसदों को जीतने का मंत्र दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए क्लस्टर की बैठक लेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी काशी और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों को संबोधित करेंगे उनके साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। एनडीए की तरफ से सांसदों की ग्रुप की बैठक की मेजबानी मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और चंदौली के सांसद महेंद्र पांडे को दी गई है
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का लक्ष्य है और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए 31 जुलाई से पीएम मोदी अलग-अलग समूह में एनडीए के सांसदों की बैठक को संबोधित कर रहे हैं बैठकों का यह दौर 10 अगस्त तक चलेगा, इससे पहले हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा था कि वे अपनी सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाए और अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें ताकि लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताया जा सके।
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया नाम का अपना नया गठबंधन बना दिया है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में इंडिया बनाम एनडीए की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी इसी टक्कर में जीत को साधने के लिए बीजेपी भी अपनी रणनीति तैयार कर रही है तभी उसकी कोशिश ये है कि इंडिया खेमे में ज्यादा से ज्यादा पॉलिटिकल पार्टी को शामिल कर पाए बीजेपी अपनी जीत की हैट्रिक लगाना चाह रही है। इसलिए कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है तभी तो एनडीए के सांसदों को एक्टिव करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाथों में कमान ले ली है।