प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर है। वे वहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे और इसके साथ ही संसद में पारित हुए महिला आरक्षण विधेयक के सिलसिले में महिलाओं की एक रैली को संबोधित भी करेंगे।
मीडिया की खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दोपहर तक वाराणसी के राजा तालाब के पास बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे,इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महिला आरक्षण से संबंधित एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में लगभग 5000 महिलाओं का जूटान होगा,जिसे प्रधानमंत्री मोदी सीधा संवाद करेंगे। इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, कामकाजी महिलाओं के अलावा पार्टी की अलग-अलग संगठनों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल होंगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह कार्यक्रम पहले महज तीन घंटे का था अब इसकी समय सीमा बढ़ाकर छ: घंटे कर दी गई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में भी प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे।
वाराणसी के राजा तालाब के गांजारी में बनने वाला आधुनिक सुविधाओं से लैस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से 30 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।
वास्तु कला भगवान शिव से प्रेरित है,जिसमें अर्ध चंद्राकर छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड लाइट होगी। इसमें घाट की तरह बैठने वाली व्यवस्था को आकार दिया जाएगा। स्टेडियम की क्षमता 30000 दर्शकों की होगी राजा तालाब क्षेत्र में रिंग रोड के पास बनने वाले इस स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक तैयार होने की संभावना जताई जा रही है।
मीडिया की खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सबसे पहले गांजारी स्थित सभा स्थल जाएंगे, वहां आधारशिला का कार्यक्रम करने के बाद अपने चॉपर के माध्यम से पुलिस लाइन आएंगे और फिर वहां से संपूर्ण आनंद संस्कृत विश्वविद्यालय की जनसभा स्थल पहुंचेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे जहां सांस्कृतिक महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे और यहीं पर अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों के साथ भी मुलाकात करेंगे।