जहां प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा तो वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस युवराज राहुल गांधी भी गरजे।
नई संसद में संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद लगातार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं।
चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर महिला आरक्षण बिल और जातीय जनगणना को लेकर निशाना साधा और कहां की हमारी सरकार जब आएगी तब हम जातीय जनगणना करवाएंगे।
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में राहुल गांधी पहुंचे वहां,उन्होंने कहा कि हर पार्टी चुनावी वायदे करती है उन्हें पूरा करने की बात कहती है लेकिन पूरा करती नहीं है। लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार जिस भी राज्य में है, वहां किए गए वाएदे पूरे हुए है।
हमने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान और छत्तीसगढ़ जहां भी चुनावी वायदे किए उन्हें पूरा किया है।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जाति जनगणना करवाई थी,उसमें किस जाति के कितने लोग हैं यह डाटा शामिल है। नरेंद्र मोदी यह डाटा जनता को नहीं दिखाना चाहते हैं, मैंने संसद में जाति जनगणना की बात की तो कैमरा घुमा दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार को सांसद नहीं चलाते हैं कैबिनेट सेक्रेटरी और विभाग के सेक्रेटरी चलाते हैं,जिनमें 90 सेक्रेटरी है वही हर योजना पर फैसला लेते हैं। 90 में से मात्र तीन लोग ओबीसी के हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि आप जाति जनगणना से क्यों डरते हो तब उनके मंत्री का जवाब था कि हमारे ओबीसी के विधायक हैं और सांसद हैं,उनके सांसदों से जब बात करो तो वह कहते हैं कि हमसे कोई कुछ पूछता ही नहीं है।
आपको बता दें कि इसी के साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि हम अडानी की सरकार नहीं चलाते है,हम जो वाएदे करते हैं उसे पूरा करते है।