Saturday, February 22, 2025
20.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaराहुल गांधी की संसद सदस्‍यता बहाल

राहुल गांधी की संसद सदस्‍यता बहाल

Google News
Google News

- Advertisement -

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है, लोकसभा सचिवालय ने इस अधिसूचना जारी कर दी है। सदस्यता बहाल करने का फैसला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिया है।

गौरतलब है कि मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों का एक दल लोकसभा स्पीकर से मिला था कि जल्द ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी जाए। लेकिन इस को लेकर भी राजनीति गरमाई, कांग्रेस का कहना था कि जितनी जल्‍दी उनकी सदस्‍यता को रद्द किया गया था उतनी जल्‍दी उसे बहाल नहीं किया गया। उनका कहना था कि जानबूझकर सदस्यता को बहाल करने में देरी लगाई जा रही है। हालांकि प्रहलाद जोशी की तरफ से कहा गया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सदस्यता बहाल कर दी गई है। उनका कहना था कि छुट्टी की वजह से अधिसूचना जारी करने में देरी हुई। अब उम्मीदें लगाई जा रही है कि वायनाड से सांसद राहुल की सदस्यता बहाल होने के बाद वह आज संसद के सत्र में भाग भी ले सकते हैं और आज सदन में अहम मुद्दे उठने वाले हैं। राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर बहस होनी है तो वहीं मणिपुर मुद्दा भी लोकसभा में गरमाया हुआ है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर भी आज फैसला हो सकता है अब सबकी नजरें इसी पर टिकी होगी कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद क्या संसद में बदलाव देखने को मिलता है। अब विपक्ष ज्यादा आक्रामक होकर सत्ता पक्ष पर वार करता दिखता है या नहीं। इधर कांग्रेस खेमे में इस बीच जश्न का माहौल भी है कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने विपक्ष नेताओं को मिठाई भी खिलाई।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments