Sunday, October 6, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaराजस्‍थान के सीएम ने बीजेपी पर कसा तंज

राजस्‍थान के सीएम ने बीजेपी पर कसा तंज

Google News
Google News

- Advertisement -

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कुछ महीनों का वक्त बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है और चुनावी सरगर्मियों के बीच में बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राजस्थान में बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी को ही चेहरा बनाया गया है तो वहीं इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बीजेपी नेताओं की तरफ तंज कसा है और कहां है कि ”तुम से मुकाबला नहीं होगा, तुम कहते हो कि मोदी चेहरा होंगे, मोदी तो प्रधानमंत्री हैं चुनाव राजस्थान विधानसभा के हैं और आप मोदी का चेहरा लागेला रहे हो आप इतने ना काबिल हो कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हो।

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी तो विश्व गुरु है, अंतरराष्ट्रीय नेता है और बीजेपी के राजस्थान के स्थानीय नेता जिन्हें राजनीति का 25-30 सालों का अनुभव है क्या वह इतने सालों में भी काबिल नहीं बन पाए कि राज्य का चुनाव मोदी के चेहरे पर लड़ने की बात कर रहे हैं। अशोक गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने साल 2020 के चुनाव को लेकर भी साफ कर दिया कि उस वक्त वसुंधरा राजे ने मेरी सरकार नहीं बचाई थी, क्योंकि जनता का विश्वास मुझ पर था वे मुझे मुख्यमंत्री का चेहरा मानते थे इसलिए मेरी जीत हुई और हमारे वहां विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का या सरकार गिराने का रिवाज कभी नहीं रहा है। राजस्थान में जो मुख्यमंत्री का चेहरा है वह तो घर पर बैठी हुई है पार्टी उन्हें तो पीछे कर रही है और ऐसे चेहरों को आगे ला रही है जो उसके काबिल नहीं है। अब आने वाले चुनाव में बीजेपी को जनता ही जवाब देगी, हमारी सरकार फिर से बनेगी,

आपको बता दें अशोक गहलोत के दोनों पैरों में चोट लगी हुई है विपक्ष ने इस पर भी बयानबाजी की थी, इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने यह कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में व्हीलचेयर पर घूमी और जीत गई वैसे ही विपक्ष वालों को यह लगता है कि अशोक गहलोत कहीं व्हीलचेयर पर घूमते हुए चुनाव ना जीत जाए, उनकी इस तरह की बयानबाजी उनकी पार्टी की सोच को बताती है। अशोक गहलोत ने राजस्‍थान के रहने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी निशाना साधा कहां कि वह मुख्यमंत्री के चेहरे के लायक नहीं है अगर बीजेपी आलाकमान चाहे भी तो राजस्थान की जनता गजेंद्र सिंह शेखावत को कभी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर नहीं मानेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखेंगे कि ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय संजीवनी क्रेडिट सहकारी सोसायटी मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच शुरू करने के राज्य सरकार के अनुरोध पर सहयोग नहीं कर रहा है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

NIA ने जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में की छापेमारी, जैश आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश...

Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा में BJP हैट्रिक से चूकी, कांग्रेस सरकार के संकेत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार को खत्म हुआ। इसके बाद टीवी चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल्स (Haryana Exit Poll) आ गए।...

RSS-Mohan Bhagwat: मोहन भागवत का आह्वान, हिंदू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता

आरएसएस सरसंघचालक मोहन(RSS-Mohan Bhagwat: ) भागवत ने हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए भाषाओं, जाति और प्रांत के भेदभाव और विवादों को समाप्त...

Recent Comments