Tuesday, March 11, 2025
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketRohit Sharma Retirement : विराट के बाद रोहित ने भी किया संन्यास...

Rohit Sharma Retirement : विराट के बाद रोहित ने भी किया संन्यास का ऐलान

Google News
Google News

- Advertisement -

Rohit Sharma retires from T20Is after World Cup triumph : भारतीय टीम 13 साल बात टी20 चैंपियन बनी है। मेहनत और शानदार प्रदर्शन से टीम चैंपियन तो बनी, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचाने वाले दो चैंपियनों ने विदाई (Rohit Sharma Retirement) का ऐलान कर दिया। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है। फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली ने तुरंत ही टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया। वहीं, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संन्यास की घोषणा की।

Rohit Sharma Retirement: युग का अंत है दोनों का संन्यास

यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का संन्यास (Rohit Sharma Retirement) भारत के क्रिकेट में एक युग का अंत है। रोहित 2007 से भारतीय टीम के साथ खेल रहे हैं। विराट ने 2010 में डेब्यू किया था और उसके बाद से भारत की टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियो ने इस प्रारूप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। खास बात है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने करिअर का अंत टी20 चैंपियन बनकर किया है।

रोहित के करिअर का माइलस्टोन

रोहित शर्मा के लिए टी20 विश्व कप जीतकर करिअर का अंत (Rohit Sharma Retirement) करना बड़ा माइलस्टोन है। उन्होंने कप्तान के तौर पर यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। 2007 में रोहित शर्मा ने टी20 अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने करिअर की शुरुआत भी विश्व कप जीतकर और अंत भी विश्व कप जीतकर ही किया है। 2007 में रोहित धोनी की अगुआई में चैंपियन बनने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। अब नौवें संस्करण में उन्होंने खुद अगुआई करते हुए भारत को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाया। रोहित ने टीम इंडिया के लिए टी20 में बतौर कप्तान 50 मैच जीते हैं। यह एक रिकॉर्ड भी है। उनसे ज्यादा मैच अभी तक टी20 में किसी कप्तान ने नहीं जीते हैं।

इससे बेहतर समय कुछ नहीं

रोहित शर्मा ने संन्यास (Rohit Sharma Retirement) का ऐलान करते हुए कहा कि इससे बेहतर समय कुछ और नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मैं इस ट्रॉफी और टी20 विश्व कप जीतने के लिए बेताब था। मैं इसे जीतना चाहता था और अब ऐसा हो गया है। खुश हूं कि इस बार हम कामयाब रहे हैं। रोहित ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे प्रारूपों में भारत के लिए खेलते रहेंगे, लेकिन वह सबसे छोटे फॉर्मेट से पीछे हट रहे हैं। रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के ऐतिहासिक दूसरे टी20 विश्व कप खिताब का जश्न मनाते हुए कहा, ‘अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।’

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बिहार की राजधानी पटना में चौक-चौराहों पर रातों-रात लगाये गये लालू यादव के खिलाफ पोस्टर

चारा चोरी से लेकर तेल पिलावन -लाठी घुमावन रैली  की चर्चा, दस मार्च को बताया गया है काला दिन अनिल मिश्र/पटना अपनी इतिहास...

माता-पिता भगवान का रूप, वृद्धावस्था में रखें उनका विशेष ध्यान

कैलाश शर्मा ग्रेटर नोएडा के एक मकान में एक बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी उसके बेटा बहू गाजियाबाद के वैशाली में रहते थे एक...

Recent Comments