कर्नाटक में बीजेपी के विधायक का बयान सामने आया है उस बयान ने सियासत को गरमा दिया है। भाजपा विधायक बासनगौडा पाटिल ने यतनमाल में कहा है कि जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे बल्कि सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे।
रेलवे और टेक्सटाइल के पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा विधायक बासनगौडा पाटिल का यह बयान उस वक्त आया है जब वह कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपनी किताब में लिखा है कि हमें भूख हड़ताल के कारण आजादी नहीं मिली थी बल्कि आजादी इसलिए मिली थी क्योंकि हमने कहा था कि एक गाल पर थप्पड़ मारो तो दूसरा गाल आगे कर लेंगे। हमें आजादी सुभाष चंद्र बोस के डर की वजह से मिली थी।
कर्नाटक भाजपा नेता बासनगौडा पाटिल ने यह भी कहा कि अंग्रेजो के भारत छोड़ने की वजह सुभाष चंद्र बोस थे,उनका कहना है कि दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था,उस वक्त देश के कुछ भागों में आजादी की घोषणा की गई है की गई थी।
उस वक्त सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे उनकी करेंसी, झंडा और नेशनल एंथम था और यही कारण है कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सुभाष चंद्र देश के पहले प्रधानमंत्री थे।
गौरतलब है कि भाजपा नेता बासनगौडा पाटिल ने ऐसा पहली बार नहीं कहा है, इससे पहले भी वे विवादित बयान दे चुके है। इससे पहले अगस्त महीने में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार छ: से सात महीने में गिर जाएगी इतना ही नहीं उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस की आपसी कलह को वजह बताया था।