संसद के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में हंगामा लगातार बरपा हुआ है। मणिपुर पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक दूसरे पर तीखे वार पलटवार किए शब्दों के तीखे बाण चलाएं लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया कि माहौल ज्यादा गरमा गया। दरअसल बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अभद्र इशारा करने का आरोप लगाया है और स्पीकर को खत लिखकर शिकायत भी की है कि उन पर कार्रवाई की जाए। आरोप राहुल गांधी पर ये लगाया जा रहा है कि जब उन्होंने अपना भाषण खत्म किया और जब वह सदन से बाहर जा रहे थे तो उस वक्त उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया। अब बीजेपी सांसद महिलाओं का यह कहना है कि राहुल गांधी इस तरह की अभद्रता कर रहे हैं उस पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा की राह चलते सुना था कि वह औरतों को वह लोग जो कानून का उल्लंघन करते हैं, अभद्र टिप्पणियां करते है, इस प्रकार के अभद्र टिप्पणी अथवा अभद्र संकेत देते हैं। यह नहीं पता था कि गांधी परिवार के संस्कार में भी एक संस्कार यह भी शामिल है। बीजेपी की 20 महिला सांसदों के हस्ताक्षर वाले शिकायत खत में कहा गया है कि अध्यक्ष महोदय आपका ध्यान सदन में केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से संबंधित एक घटना की ओर दिलाना चाहते हैं कि उक्त सदस्य ने अभद्र आचरण प्रदर्शित किया है और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर अभद्र भाव भंगिमा प्रदर्शित की जब वह सदन को संबोधित कर रही थी इसलिए बीजेपी सांसदों की है मांग है कि राहुल गांधी के ऐसे अभद्र आचरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने न केवल सदन में एक महिला सदस्य को अपमानित किया है बल्कि सदन की गरिमा को भी कम किया है, तो वहीं पूरे मामले पर बीजेपी सांसद शोभा ककरंदलाजे ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि सदन में बहुत सारी महिलाएं बैठी है और राहुल गांधी में कोई शिष्टाचार नहीं है।