Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBUSINESS News in hindi - Deshrojanaआ गया सितंबर निपटा लें जरूरी काम----

आ गया सितंबर निपटा लें जरूरी काम—-

Google News
Google News

- Advertisement -

सितंबर महीना शुरू होने जा रहा है और हर महीने की तरह सितंबर 2023 में भी कई तरह के बदलाव होंगे और यह बदलाव आपकी जिंदगी से जुड़े हुए हैं। इन सभी बदलावों का सीधा असर आपकी रसोई और शेयर मार्केट पर आपके इन्वेस्टमेंट पर पड़ेगा। नौकरी पेशावर के लिए भी इस बदलाव का असर देखने को मिलेगा।
हर महीने की पहली तारीख को देश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों देश की कीमतों में बदलाव करती है। ये बदलाव एक सितंबर को भी देखने को मिल सकता है हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही बड़ी राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर प्राइस में ₹200 की कटौती की है सिलेंडर के दाम बुधवार से ही कम कर दिए गए हैं तेल कंपनियों द्वारा किए जाने वाली कीमतों में संशोधन पर लोगों की नजर रहेगी क्योंकि इनमें होने वाला कोई भी बदलाव सीधे आम आदमी की जेब का खर्च बढ़ाने या घटने वाला होता है एलजी की कीमतों के साथ ही तेल कंपनियां हर महीने पहले तारीख को एयरफ्लो के दाम में बदलाव करती है तो इस बार भी 1 सितंबर को यह बदलाव देखने को मिल सकता है इसके अलावा देश में सीएनजी और पीएनजी के भाव में भी बदलाव देखा जा सकता है और इसका सीधा असर आम लोगों की रसोई से लेकर उनकी यात्रा तक पड़ सकता है की प्रारंभिक सार्वजनिक निगम यानी आईपीओ बंद होने के बाद शेयर मार्केट में कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग होने की समय सीमा घटकर तीन दिन कर दी गई है अब इसकी डेड लाइन 6 दिन तक की रहेगी और जल्दी ही लिस्टिंग केस नए नियम से आईपीओ जारी करने वाली कंपनियों के साथ ही इनमें इन्वेस्टमेंट करने वालों को भी फायदा मिल सकता है सेबी ने इस संबंध में पहले ही है नोटिफिकेशन में कहा था कि 1 सितंबर 2023 या उसके बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए लिस्टिंग के वक्त के नए नियम शैक्षिक तौर पर लागू होंगे तो वही 1 दिसंबर 2023 से कंपनियों को अनिवार्य तौर से नियम का पालन भी करना होगा सेबी ने बीते 28 जून की बैठक में टी प्लस 3 को मंजूरी दी थी।
एक्सिस बैंक का मैग्‍नेस क्रेडिट कार्ड 1 सितंबर 2023 यूज करने वाले उपभोक्ता के लिए भी कहां से पहली तारीख से इसके नियम और शर्तों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं बैंक की वेबसाइट पर डाली गई जानकारी के मुताबिक ट्रांजैक्शंस पर कस्टमर को अगले महीने से स्पेशल डिस्काउंट का फायदा नहीं मिल पाएगा इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ा एक और झटका भी मिल सकता है 1 सितंबर से नए कार्डधारकों को सालाना फीस भी देनी होगी जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है, नौकरी पेशा और निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी सितंबर का महीना खास रहने वाला है इनकम टैक्स ने रेंट फ्री अकोमोडेशन से जुड़े नियमों में 1 सितंबर 2013 से बदलाव होने जा रहा है इससे अच्छा वेतन पाने वाले और नियोक्ता कंपनी की ओर से मिलने रेंट फ्री होम में रहने वाले कर्मचारी अब और ज्यादा बचत कर सकते हैं रेंट फ्री होम का वैल्यूएशन करने के लिए सीबीडीटी ने अनुलक मूल्यांकन की सीमा कम कर दी है जिसका सीधा मतलब यह है कि आप सैलरी में कम टैक्स कटौती होगी जिस महीने में ज्यादा टेक होम सैलरी मिलेगी
बैंकों से जुड़ा एक जरूरी बदलाव सितंबर महीने में देखने को मिल सकता है पूरे महीने में 16 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई है अलग-अलग राज्यों में होने वाले फेस्टिवल के मुताबिक हो सकती है और चौथे शनिवार के छुट्टियां भी शामिल होंगी एक और जहां अगले महीने सितंबर 2023 में कृष्ण जन्माष्टमी गणेश चतुर्थी ईद जैसे त्योहार आ रहे हैं तो वहीं 3, 9, 10, 17, 23, 24 सितंबर पर रविवार और दूसरे चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा
देश में सरकुलेशन से बाहर किए गए ₹2000 के गुलाबी नोटों को बदलने के लिए भी सितंबर तक का ही वक्त है इसकी डेड लाइन 30 सितंबर 2023 को खत्म हो जाएगी तो अगर आपके पास ₹2000 का गुलाबी नोट है तो आप उसे जल्द से जल्द बदल वाले
इसके साथी अगर आप अपना आधार मुफ्त में अपडेट करना चाहते हैं तो 14 सितंबर 2023 तक का ही आपके पास वक्त है यूआइडीएआइ ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी हुई है और यह डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म हो जाएगी और अगर आपने अब तक अपने डिमैट अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं किया है तो फिर इसके लिए अभी सितंबर का महीना ही आपके पास रहेगा और यह काम आपके लिए बहस जरूरी भी है क्योंकि बिना नॉमिनेशन वाले अकाउंट को मार्केट रेगुलेटर सेबी की तरफ से खत्म कर दिया जाएगा ऐसे में अपने अकाउंट में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो 30 सितंबर 2023 आपके लिए आखिरी तारीख रहेगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

srinagar-freezes:श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री, डल झील जमी

सोमवार को(srinagar-freezes:) कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के चलते डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में...

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

Recent Comments