Thursday, November 7, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaपास-पास बैठे सोनिया और सिंधिया

पास-पास बैठे सोनिया और सिंधिया

Google News
Google News

- Advertisement -

नई संसद भवन में जाने से पहले आज पुराने संसद भवन में कई रोचक तस्वीरें देखने को मिली, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे से बड़ी गर्मजोशी के साथ मिल रहे थे, तो सभी ने साथ में फोटो सेशन भी करवाया। तो वहीं एक तस्वीर ऐसी देखने को मिली,जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया।

दरअसल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पास-पास बैठना सभी का ध्यान अपनी और खींच रहा था।

कभी कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया जब मंगलवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम शुरू होने से पहले पहुंचे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले खुद से आगे बढ़कर आगे वाली पंक्ति में बैठ गए,जहां सोनिया गांधी बैठी हुई थी। फिर उनके पास जाकर उनका अभिवादन किया।

 ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ देर वहां खड़े होकर सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी से बात भी की और फिर बाद में उन्हीं की बगल वाली दूसरी पंक्ति में आगे की सीट पर जाकर बैठ गए।

जब कार्यक्रम शुरू हुआ तब अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खडगे मंच पर चले गए, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी सीट से उठकर सोनिया गांधी की सीट पर आ गए और सोनिया गांधी ने अपनी सीट से खिसक कर उन्हें बगल में बैठने को जगह भी दी।

 फिर पूरे कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी एक साथ एक ही टेबल पर सबसे आगे की सीट पर बैठे रहे।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहें हैं और वे गांधी परिवार के काफी करीबी भी माने जाते रहें है। इसके साथ ही वे राहुल गांधी के अच्‍छे दोस्‍त भी है।

 लेकिन जब उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया तो नाराज होकर साल 2020 में,उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कमलनाथ सरकार के साथ बगावत कर ली और सरकार गिरा दी,इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए। मौजूदा वक्त में वे सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UPSC: इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2025 आठ जून को होगी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आगामी इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा - 2025 की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा अब 8 जून...

अब अपने घर का सपना पूरा कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी

संजय मग्गूअपना घर हो जिसमें वह सुख-शांति के साथ जीवन गुजार सके, यह सपना हर किसी का होता है। यह एक ऐसा सपना होता...

US: America की भावी उपराष्ट्रपति की भारतीय पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस चर्चा में आईं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जे.डी. वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।...

Recent Comments