Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaधीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में भगदड़, बेहोश हुईं महिलाएं, श्रद्धालु की पिटाई

धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में भगदड़, बेहोश हुईं महिलाएं, श्रद्धालु की पिटाई

Google News
Google News

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन 10 जुलाई से शुरु हुआ है, जो 16 जुलाई तक चलेगा, अब क्योंकि बाबा इतनी सर्खियां बटोर चुके हैं, तो जो नहीं जानते थे, वे भी इनके चमत्कार का साक्षात्कार करने के इच्छुक हैं, जाहिर है,. ऐसी स्थिति में दिल्ली एनसीआर की ऐसी जनता बाबा के दरबार पहुंच रही है, जो इनकी आस्था में मुग्ध है, और जब सुना गाया जा रहा  कि बाबा के दरबार से खाली कोई न जाए, तो भैया जाने वालों की भीड़ बढ़ना भी लाजनमी था, लेकिन ये क्या श्रद्धालुओं के हुजूम के सत्कार की बजाए, यहां तो भक्त की ही धुनाई हो गई, पंडाल में भगदड़ मची और लोग घायल-बेहोश हुए। क्यों….

तो हुआ यूं कि बुधवार को जब ग्रेटर नोएडा में बाबा का कथा पंडाल सजा, तो उमड़ी भीड़ के आगे तमाम व्यवस्थाएं बौनी साबित हुईं, दिव्य दरबार में हर किसी को आगे जाने की लालसा थी, तो लोग बेरीकेट्स तोड़ आगे बढ़ने लगे, अथाह भीड़ उस पर बदइंतजामी, भड़दड़ मची तो कुछ लोग बेहोश हुए कुछ घायल। ऐसी महिलाएं जो बाबा की कथा सुनने की लालसा में पंडाल पहुंची ती, बेहोश हुईं, तो अस्पताल पहुंचाना पड़ा,  ऐसी भी खबरें आई कि कुछ लोग वीआईपी पास से पंडाल में पीछे के गेट से दाखिल हुए जहा करंट लगने की वजह से लोगों में भगदड़ का माहौल बना।

इसी दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं में ही झड़प हो गई, ऐसी कि कि जिन्हें बाबा के भक्तों की हिफाजत की जिम्मेदारी थी वही, एक भक्त की कुटाई करने लगे। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकार वायरल हो रहा है, जिसमें सुरक्षाकर्मी की एक श्रद्धालु को थप्पड़ थी थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

एक तरफ जहां बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के प्रवचन सुनने को उतावले श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर  पंडाल तक पहुंच रहे हैं. तो दूसरी तरफ ऐसी खबरें, कि पंडाल में तैनात सुरक्षाकर्मी ही श्रद्धालुओं की धुनाई करने से गुरैज नहीं करते, बात थोड़ी कचटोती है।

खैर, शाम 4 बजे से शुरु होने वाली इस कथा को सुनने के उतावले श्रद्धालु जो सुबह से ही पंड़ाल मे डेरा डाल रहे हैं, और शाम होने तक अथाह भीड़ आयजोक के लिए ही सिर दर्द बन रही है, इसे ध्यान में रखते हुए कल आयोजकों ने दरबार के बाद लोगों से अपील की कि घर जाएं ओर टीवी पर कथा सुनें।

आपको बता दें कि इस कथा कार्यक्रम का आयोजन अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा कराया गया है, 3 लाख स्कवायर फीट में लगे जापानी वॉटरप्रूफ पंडाल में सुरक्षा व्यवसथा का ध्यान रखते हुए पुलिस के साथ साथ, महिला पुरुष वॉलेंटियर्स भी तैनात किए गए हैं, जो कहा सुनी होने पर श्रद्धालुओं की सुंताई करने से गुरेज नहीं करते। बेहतर है कि भीड़ में बेहोश होने की बजाए, जो बाबा के प्रवचन सुनने को इच्छुक लालायित हैं, उनके द्वारा टीवी पर ही प्रवचन सुना जाए।

नम्रता पुरोहित कांडपाल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments