देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल बन रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद और मशहूर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने यह ऐलान किया है कि वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। सनी देओल ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है सनी देओल ने कहा कि 2024 का चुनाव वह नहीं लड़ना चाहते हैं वह कहते हैं कि मेरा चुनाव सिर्फ बतौर एक्टर रहेगा और मैं उसी तरीके से देश की सेवा करूंगा उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि हमारे परिवार को ही राजनीति सूट नहीं करती है पहले पापा के साथ ऐसा हुआ और अब मैं यहां हूं जनता को पता है कि हम कौन है वह जानते हैं कि हम कहीं पर भी हो लेकिन हम किस तरह के इंसान है। गौरतलब है कि सनी देओल ने साल 2019 में ही बीजेपी ज्वाइन की थी और वह गुरदासपुर से चुनाव लड़े थे उन्होंने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को लगभग 82 हजार वोटो से हराया था इस लोकसभा क्षेत्र में कई बार सनी देओल के गायब होने के पोस्टर भी चस्पा हुए थे उनकी लोकसभा में भी उपस्थित ज्यादा नहीं है बतौर सांसद उनके काम को कम ही आंका गया है।
सनी देओल का कहना है कि आप एक जॉब कर सकते हैं कई जॉब एक साथ नहीं कर सकते हैं जब मैं यहां आया था तब मैंने काफी कुछ सोचा था लेकिन जो कुछ मैं अभी कर रहा हूं वह मैं बतौर एक्टर भी कर सकता हूं। जब उनसे लोकसभा में उनकी 19फीसदी उपस्थित पर सवाल पूछा गया तो सनी देओल ने जवाब दिया कि मैं जब सदन में जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं लेकिन उनका बर्ताव किस तरह का होता है और हम सब भी से इस तरह का व्यवहार ना करने को कहते हैं जब चीजें सही नहीं दिखती है तो मैं सोचता हूं कि मैं तो ऐसा नहीं हूं।
सनी देओल नहीं लड़ना चाहते कोई चुनाव–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES