भारतीय रेलवे की तरफ से अक्सर पर्यटकों के लिए वक्त वक्त पर देश-विदेश के कई टूर पैकेज निकाले जाते हैं इसी कड़ी में धरती के स्वर्ग कहे जाने वाला जम्मू कश्मीर के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार टूर पैकेज निकाला है हर साल देशभर से लाखों सैलानी कश्मीर की वादियों में वक्त बिताने जाते हैं और अगर आप भी सुकून के कुछ पल धरती के स्वर्ग यानी कश्मीर में जाकर बिताना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है इस पैकेज में सितंबर में कश्मीर घूमने जाने वालों के लिए 6 दिन और 5 रात रुकने का मौका मिलेगा श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का आपको मौका मिल रहा है जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट का टिकट भी दिया जाएगा इसके साथ ही हर जगह रात में रुकने के लिए होटल की फैसिलिटी भी मिलेगी। एक दिन डल झील में हाउस बोट में रहने का मौका भी मिलेगा। इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट डिनर की फैसिलिटी के साथ-साथ हर जगह जाने के लिए बस सेवा भी उपलब्ध होगी और सभी यात्रियों की आईआरसीटीसी ट्रैवल इंश्योरेंस करवाएगा, अगर आप भी इस टूर पर जाना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति ₹42795 का शुल्क देना होगा अगर दो लोगों को जाना है तो ₹38665 और 3 लोगों के लिए ₹37470 प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। तो अगर आप भी कश्मीर घूमने का प्लान बना रहें है तो एक बार आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के बारे में जान लीजिए।
एक बार देख लीजिए आईआरसीटीसी का टूर पैकेज-
- Advertisement -
- Advertisement -