रेवाड़ी में मामूली पहचान में एक व्यक्ति ने दूसरे की ज़मीन को अपनी बताकर एक अन्य व्यक्ति को 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति को पैसे मांगने पर धमकी दी जा रही है , जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दे दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के दिल्ली रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले राजबीर सिंह की राजस्थान जिला अलवर के गांव सलारपुर निवासी मदनलाल से जान-पहचान हो गई थी। इसी जान-पहचान का मदनलाल ने फायदा उठाते हुए किसी दूसरे की ज़मीन को अपना बताकर उससे पैसे ऐंठने का प्लान तैयार किया। जानकारी के अनुसार मदनलाल ने राजबीर सिंह से जिक्र किया कि दिल्ली रोड पर उसकी 810 वर्ग गज ज़मीन है, जिसे वह बेचना चाहता है।
दोनों के बीच उक्त ज़मीन का सौदा 45 लाख रुपये में हो गया। जमीन की रजिस्ट्री भी हो गई, लेकिन जब राजबीर सिंह उस जगह पर निर्माण करने लगा तो ज़मीन का असली मालिक शहर के मौहल्ला खासापुरा निवासी मदनलाल वहां पहुंच गया। मदनलाल ने बताया कि यह ज़मीन उनकी है। दरअसल जिला अलवर के गांव सलारपुर निवासी मदनलाल के पिता का भी वही नाम था , जो नाम शहर निवासी मदनलाल का है।
इसी का सलारपुर निवासी मदनलाल ने लाभ उठाया था। जब राजबीर सिंह ने मदनलाल से बात की तो उसने अपनी गलती मान ली और उसकी रकम वापस देने की बात कही। बताया गया है कि मदनलाल ने 45 लाख रुपये में से 15 लाख रुपये राजबीर के खाते में डलवा दिए और 30 लाख रुपये बाद में देने की बात कही। राजबीर ने उक्त राशि जब मांगी तो उसने उसे 30 लाख रुपये का चैक दे दिया। राजबीर ने बैंक में चैक लगाया, लेकिन वह बाउंस हो गया। जब राजबीर ने उससे दोबारा कहा तो उसने एक बार फिर से उसे 30 लाख रुपये का चैक दे दिया , लेकिन वह भी बाउंस हो गया। इसके बाद जब राजबीर ने पैसे मांगे तो उसने उसे धमकियां देना शुरू कर दिया। फिलहाल राजबीर ने पुलिस को शिकायत दे दी है।