लोकसभा चुनाव के वक्त से पहले होने की अटकलों के बीच इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारी को और तेज कर दिया है। इंडिया अलायंस में फैसला लिया है कि इस महीने के दूसरे हफ्ते में नवगठित समन्वय समिति की बैठक बुलाई जाएगी ताकि चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सके। महाराष्ट्र के मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में सरकार के जल्द आम चुनाव कराने के मुद्दे पर काफी चर्चा हुई सूत्रों के हवाले से खबर है कि गठबंधन के सदस्य बीजेपी की हर रणनीति का मुकाबला करने को तैयार है।
समिति की जल्द ही बैठक भी होगी यह बैठक सितंबर के दूसरे हफ्ते में हो सकती है। इसके बाद भी कुछ और बैठकें होंगी गठबंधन चौथी बैठक से पहले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर एक राय बनाना चाहता है ताकि सरकार के जल्द चुनाव करने की स्थिति में गठबंधन एक जुटता के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार रह सके, इसके साथ ही समिति चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा करेगी। बैठक में मौजूद एक सदस्य ने यह भी कहा है कि प्रचार कहां से और कब शुरू होगा इस बारे में अंतिम निर्णय समन्वय समिति ही करेगी। कांग्रेस इंडिया गठबंधन सम्मान व समिति के समन्वयी की जिम्मेदारी पार्टी की ही रहेगी, किसी संयोजक की जरूरत नहीं है। गठबंधन का संयोजक एक अहम पद है ऐसे में कहीं घटक दल गठबंधन में पावर सेक्टर बनाने के पक्ष में नहीं थे इसलिए संयोजक का फैसला नहीं किया गया।