Thursday, February 6, 2025
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaप्रधानमंत्री का वादा अगले साल फिर लहराऐंगें तिरंगा---

प्रधानमंत्री का वादा अगले साल फिर लहराऐंगें तिरंगा—

Google News
Google News

- Advertisement -

लाल किले की प्राचीर से 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित किया और कई बड़े वादे भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के जरिए कई राजनीतिक संदेश भी दिए और यह भी वादा किया कि वह अगले साल फिर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लगभग डेढ़ घंटे के भाषण में कई बड़े ऐलान किए राजनीतिक विरोधियों पर निशाना भी साधा कुछ योजनाओं का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हम कर रहे हैं उनका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने हमें ऐसी शक्ति दी है, जिसे हम निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अगले पांच साल का रोडमैप भी देश के सामने पेश कर दिया उन्होंने कहा कि अगले साल लाल किले की प्राचीर से देश को अपने काम का हिसाब देंगे, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इन योजनाओं के कई महत्व भी बताएं पीएम मोदी ने लाल किले से मजदूर महिलाओं और मिडिल क्लास के लिए बड़े ऐलान किया
विश्वकर्मा योजना ब्याज में राहत लखपति दीदी जैसी कई योजनाओं के बारे में जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने बताया विश्वकर्मा योजना राज मिस्‍त्री, लोहार नाई समेत अन्य गरीब वर्ग के लोग ओबीसी में आते हैं उन सभी को शक्ति देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से योजना शुरू की जाएगी। जिसका बजट 13से 15 करोड़ रुपये होगा। गांव कस्बे से शहर में आ रहे मिडिल क्लास लोग जो अपना घर बनाने का सपना देखते हैं उनके लिए केंद्र योजना लाएगी प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि ऐसे लोगों को होम लोन के ब्याज में राहत दी जाएगी, इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने योजना का भी ऐलान किया उन्होंने कहा कि देश में 2 करोड़ लखपति बनाई जाएगी इसके तहत गांव में महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे कृषि के क्षेत्र में अपना सहयोग दें प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से अपने राजनीतिक विरोधियों को भी निशाने पर लिया और कहा कि देश में कई ऐसी पार्टियां हैं जो पूरी तरह से परिवारवाद को चरितार्थ कर रही है यह सभी देश के युवाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2024 में भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था था लेकिन अब हम टॉप फाइव में जगह बना चुके हैं और जल्दी ही टॉप थ्री का भी हिस्सा बनेंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments