अभी विपक्षी INDIA गंठबंधन दलों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों का बंटवारा होना तय नहीं हुआ है। इससे पहले ही दिल्ली की कांग्रेस और बंगाल की कांग्रेस को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने एक बड़ा आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, TMC नेता कुणाल ने दिल्ली की कांग्रेस और बंगाल की कांग्रेस दोनों के बीच बड़ा अंतर बताते हुए कहा कि बंगाल की कांग्रेस BJP की ‘दलाल’ की भूमिका निभाती है। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल का है तो अभी तक इसको लेकर कोई लेटेस्ट जानकारी सामने नहीं आई है। TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी इस पूरी प्रक्रिया को देख रही हैं। इसका अंतिम निर्णय वह ही लेंगी और सही समय पर सूचित करेंगी।
‘सोनिया-राहुल की सेंट्रल कांग्रेस में बड़ा अंतर’
उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल की सेंट्रल कांग्रेस में बड़ा अंतर है। कांग्रेस ने TMC को पश्चिम बंगाल के 2021 के विधानसभा चुनावों में बड़ा नुकसान पहुंचाया था और इस वजह से BJP को बहुत फायदा हुआ था। इसलिए वह BJP को फायदा पहुंचाने के लिए एक ‘दलाल’ के रूप में बंगाल में काम कर रही है।
‘2021 चुनाव में बीजेपी को पहुंचाया था फायदा’
TMC नेता ने कहा कि 2021 के चुनावों में BJP को हराने के लिए ही TMC चुनाव लड़ रही थी। लेकिन कांग्रेस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और वोटों का ध्रुवीकरण किया था। इन चुनावों में उसे जीरो हासिल हुआ था। इससे सिर्फ BJP को ही फायदा पहुंचाने का काम किया गया था।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ ममता बनर्जी ‘INDIA गंठबंधन’ को लेकर बातचीत कर रही हैं। गठबंधन को लेकर समय आने पर सबकुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा। कांग्रेस के लिए बंगाल राज्य की कोई महत्ता नहीं है।